सीकर.जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलारां थाना पुलिस ने सीकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश ओर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इलाके के पनलावा गांव की जोहड़ी में अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि इत्तिला मिली की जोहड़ी में अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा है. मौके पर पहुंची बलारां थाना पुलिस को 10 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब मिली और 6 वाश से भरे हुए ड्रम जिनमें 300 लीटर वाश, 5 वाश के बड़े मटके, एक आग की भट्टी, लोहे की टंकी और कच्ची शराब बनाने की सामग्री मिली जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करवाकर पनलावा गांव निवासी सांवरमल मेघवाल को गिरफ्तार किया और मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.