राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Balarana Police Station

सीकर में रविवार को बलारां थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 10 लीटर हथकढ़ शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सीकर हिंदी न्यूज, Action against illegal handcuffs
सीकर में पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2021, 4:07 PM IST

सीकर.जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलारां थाना पुलिस ने सीकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश ओर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इलाके के पनलावा गांव की जोहड़ी में अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सीकर में पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि इत्तिला मिली की जोहड़ी में अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा है. मौके पर पहुंची बलारां थाना पुलिस को 10 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब मिली और 6 वाश से भरे हुए ड्रम जिनमें 300 लीटर वाश, 5 वाश के बड़े मटके, एक आग की भट्टी, लोहे की टंकी और कच्ची शराब बनाने की सामग्री मिली जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करवाकर पनलावा गांव निवासी सांवरमल मेघवाल को गिरफ्तार किया और मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

पढे़ं-Rajasthan By Election results 2021 :चूरूः सुजानगढ़ उपचुनाव के नतीजे अटके, एक ईवीएम मशीन हुई खराब, वीवीपेट से हो रही मतगणना

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. यह किन-किन लोगों को अवैध शराब बेचता था और कहां से यह शराब बनाने का सामान खरीद कर लाता था और किस तरह से शराब बनाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details