राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप, ग्रामीणों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन - ज्ञापन न्यूज

सीकर के खण्डेला के चारणकाबास ग्रामवासियों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस प्रशासन की आरोपियों से मिलीभगत है. पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति को डराया धमकाया जा रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने पुलिस की गलत कार्यशैली को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 5, 2019, 3:12 PM IST

खण्डेला (सीकर). खण्डेला कस्बे में चारणकाबास ग्रामवासियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी महीपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने थानाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस गलत तरीके से एफआईआर दर्ज करके पीड़ित पर बयान बदलने का दबाव बना रही है. साथ ही क्रॉस मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है. तीन तारीख को धटना हुई थी. जिसमे अभी तक पीड़ित का मेडिकल नहीं हुआ. जिसको लेकर ग्राम वासियों के साथ सोमवार को उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.

ग्रामीणों ने पुलिस की गलत कार्यशैली को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- जम्मू कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले का लोगों ने किया स्वागत...प्रदेश में जश्न का माहौल

ज्ञापन में बताया गया कि तीन तारीख को चारणकाबास निवासी सुरेश कुमार अपनी पत्नी के साथ खेत में बाजरे का निनाण रहा था. तभी खेत में गाय आ जाने से सुरेश कुमार की पत्नी गायों को भगाने गयी तो पास के खेत में गिरधारीलाल जाट और तीन चार लड़के पहले से बैठे थे. उन्होंने सुरेश कुमार की पत्नी का मुंह दबाकर उठाकर ले जाने लगे और उसके साथ गलत हरकते करने लगे. तो पीड़िता के चिल्लाने पर सुरेश वहां आया तो उन लोगों ने सुरेश कुमार के साथ लोहे की एंगल से मारपीट की, जिससे सुरेश का पैर में चोट आ गई.

पढ़ें- भाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

सुरेश और उसकी पत्नी दोनों के साथ मारपीट की गई. गांव के अन्य लोग मौके पर आने पर वो भाग गए. सुरेश कुमार और उसकी पत्नी ने खण्डेला थाने आकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दी. ज्ञापन में बताया कि थानाधिकारी ने अपनी मनमर्जी से जिन लोगों ने मारपीट की उनको बचाने के लिए एफआईआर दर्ज की और दोषियों को बचाने के लिए पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज करने धमकी दी जा रही है. सुरेश और उसकी पत्नी को बयान बदलने के लिए बार बार धमकाया जा रहा है. ग्रामवासियों ने कहा यदि इस मामले में उचित कार्यवाही नही हुई और जांच अधिकारी नहीं बदला गया तो उपखण्ड कार्यालय पर अनिश्चितत कालीन धरना दिया जाएगा.

उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी और प्रशासन के आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया है. वकील राजेन्द्र कुमार ने बताया की पीड़ित के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है वो अवैध रूप से ब्लास्टिंग का कार्य करते हैं. पुलिस उनको बचाने का प्रयास कर रही है. सुरेश कुमार अपनी पत्नी के साथ जब थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने गया पुलिस ने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया. बाबूलाल गुर्जर निवासी उदयपुरवाटी ने कहा कि कल तक यदि सही उचित कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details