सीकर.जेईई और नेट की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर देशव्यापी आह्वान के तहत सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएसएनएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस जिला स्तरीय प्रदर्शन में पार्टी के सभी विधायक नदारद रहे. जबकि सीकर जिले में सभी विधायक या तो कांग्रेस के हैं या कांग्रेस समर्थित हैं, एक भी भाजपा विधायक नहीं हैं.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से पीएस जाट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बीएसएनएल कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और यहां पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार नीड और जेईई की परीक्षा करवा रही है, लेकिन इससे बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए बच्चों को काफी दूर से जाना पड़ता है. इसलिए यह बहुत खतरनाक हो सकता है.