सीकर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से सीकर जिले में 45 वर्ष तक के आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. वर्तमान में राज्य स्तर पर वैक्सीन की कमी के चलते केवल जिला मुख्यालय स्थित श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय में बने आदर्श टीकाकरण केंद्र पर ही यह शुरू हुआ. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कई युवक व युवतियों ने वैक्सीन लगवाई.
पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस के कोरोना कंट्रोल रूम में महामारी की दस्तक, लोगों की सहायता में जुटे 2 कार्यकर्ता आए कोविड पॉजिटिव
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज सीकर जिले में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की टीकाकरण की शुरुआत की गई है जिसका आज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कल्याण अस्पताल में उद्घाटन किया गया. जिला कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार जल्द टीकाकरण किया जाएगा. चतुर्वेदी ने बताया कि हम लोग लगातार राज्य स्तर से वैक्सीन प्राप्त कर रहे हैं और जो भी वेक्सीन हमें प्राप्त हो रही है. हमारे द्वारा उसका जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ें:झालावाड़: संभागीय आयुक्त ने किया राजस्थान एमपी बॉर्डर का निरीक्षण, निर्देशों का सख्ती से पालना के दिए निर्देश
जिले की निवासी नीलम शर्मा ने बताया कि मैंने 28 तारीख को रजिस्ट्रेशन करवाया था और आज शेड्यूल करके अपॉइंटमेंट लिया था और आज टीका लगवाने के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. नीलम ने कहा कि सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए क्योंकि यह सवाल हमारी देश की सुरक्षा का है. नीलम ने बताया कि टीका लगवाने के पश्चात मुझे किसी भी तरीके की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई.
टीका लगवाने आए चेतन शर्मा ने बताया कि आज से राज्य सरकार द्वारा जिले में 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है. जिसमें उन्होंने भी एसके हॉस्पिटल में टीके की पहली डोज लगवाई है. चेतन ने कहा कि मेरी सभी युवा साथियों से अपील है कि वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और सभी युवा मिलकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में देश का सहयोग करें.