सीकर.शहर केजिला मुख्यालय स्थित शेखपूरा मोहल्ले में सिलेंडर फटने से हुए हादसे में मृतकों को मुआवजा देने और गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार को सर्व समाज के लोग सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर निवास पर धरना देकर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने और दोषी गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
बुधवार को सातवीं मौत होने पर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कलेक्टर निवास पर धरना शुरू कर दिया है. आरोप है कि बार-बार गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने के बावजूद जिला प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा की है. इसलिए जबतक मृतक के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तबतक सड़क पर शव रखकर बैठे रहेंगे. वहीं भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी वहीं मौजूद है.