राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में आबकारी विभाग के चपरासी ने नौकरी का झांसा दे लाखों रुपए ठगे, गिरफ्तार - सीकर आबकारी विभाग

सीकर में आबकारी विभाग में कार्यरत एक चपरासी द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है.

नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी

By

Published : Aug 8, 2019, 10:15 AM IST

सीकर. शहर में आबकारी विभाग में तैनात एक चपरासी ने अपने ही विभाग में बाबुओं और अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पुलिस ने बुधवार रात आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया और उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

नौकरी लगाने के नाम पर की लाखों की ठगी

पढ़ें- भरतपुर में भी विराजते है बाबा केदारनाथ, ऐसा रहस्य जिसे सुनते ही हो जाएंगे दंग
सदर थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मालियों की ढाणी के रहने वाले लालचंद ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह अपने बेटे की नौकरी को लेकर चिंतित था. एक दिन आबकारी विभाग में काम करने वाला तिलोक राम उसके पास आया और कहा कि वह अपने विभाग में बाबू और अन्य पदों पर नौकरी लगाता है. वह तिलोक राम के झांसे में आ गया और उसने अपने बेटे और एक अन्य युवक के पहले 12 लाख रुपये उसको दे दिए और उसके बाद 1 लाख और दे दिए. इस तरह वे उनसे 13 लाख रुपए ले गया.

पढ़ें- आरबीएम अस्पताल को दान में दी डेंटल चेयरों की सौगात, मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया सराहनीय कदम

पैसे मिलने के बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिए. इसके बाद उसने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने आरोपी को उसके गांव लोहा जिला चूरू से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details