सीकर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है.
सीकर के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि पिछले 50 दिन से किसान आंदोलन कर रहे थे. लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी और गणतंत्र दिवस के दिन उन्हें ट्रैक्टर परेड करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए और हमारे संविधान में सभी को जो अधिकार मिले हैं, उनका सम्मान होना चाहिए.