सीकर. कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े पार्क अब खोल दिए गए हैं. सीकर शहर में एकमात्र स्मृति वन ही ऐसी जगह है जहां रनिंग ट्रैक से लेकर पार्क और अन्य सभी सुविधाएं हैं. शहर में कुछ और भी छोटे-छोटे पार्क हैं. लेकिन वहां पर न तो रनिंग ट्रैक बने हुए हैं और ना ही दौड़ने की अच्छी व्यवस्था है. इसलिए ज्यादातर लोग समृति वन में ही आते हैं.
3 महीने तक स्मृति वन बंद रहा. इस वजह से लोग घर के बाहर निकल कर मॉर्निंग वॉक और व्यायाम नहीं कर पाए, लेकिन कुछ दिन पहले ही इस पार्क को खोल दिया गया है. पिछले 3 दिन से धीरे-धीरे यहां लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पहले जैसी भीड़ अब भी नहीं नजर आ रही है. कोरोना वायरस के डर से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. हालांकि काफी लोग यहां आने लगे हैं और सुबह-सुबह व्यायाम करते देखे जा सकते हैं. वन विभाग के अधीन इस समृति वन में शहर के ज्यादातर लोग सुबह घूमने आते थे.
योग की तरफ बढ़ रहा रुझान...