राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में दिखा पैंथर...जयपुर की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास एक नाले में पैंथर देखा गया. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. देर रात जयपुर से आई टीम ने पेंथर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा.

Panther seen in Laxmangarh of Sikar, पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में पैंथर

By

Published : Dec 29, 2020, 12:12 PM IST

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पैंथर आने से दहशत फैल गई. जहां हाईवे के एक नाले में पैंथर देखा गया. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. देर रात जयपुर से आई टीम ने पेंथर को रेस्क्यू किया.

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में पैंथर

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ कस्बे के इस्लामिया बस स्टैंड के पास हाईवे पर एक नाले में पैंथर देखा गया. अचानक से इलाके में वन्यजीव दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए और आसपास की दुकानें बंद हो गई. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.

सूचना पर डीएफओ भीमाराम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद जयपुर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. जयपुर से डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में विभाग की टीम पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे काबू में किया गया.

पढे़ं-देवनानी का राहुल गांधी पर तंज...कहा- कांग्रेस स्थापना दिवस पर उनका विदेश भाग जाना कार्यकर्ताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

नीमकाथाना इलाके में पैंथर का कुनबा

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नीमकाथाना इलाके में क्षेत्र में पैंथर का कुनबा है और वहां से भटककर कई बार यह बाहर निकल जाते हैं. अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए पैंथर की उम्र करीब 7 से 8 साल है और इतना बड़ा पैंथर पहली बार इलाके में देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details