राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, जयपुर में महापड़ाव डालने की दी चेतावनी - महापड़ाव डालने की दी चेतावनी

विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सहायकों ने सीकर में रैली निकाली और प्रदर्शन किया. जिले भर के ग्राम पंचायत सहायक के इस रैली में मौजूद रहे और अब इन्होंने जयपुर में महापड़ाव डालने की चेतावनी दी है.

sikar news, panchayat assistants protested
सीकर में पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2021, 3:51 PM IST

सीकर.विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सहायकों ने सीकर में रैली निकाली और प्रदर्शन किया. जिले भर के ग्राम पंचायत सहायक के इस रैली में मौजूद रहे और अब इन्होंने जयपुर में महापड़ाव डालने की चेतावनी दी है. ग्राम पंचायत सहायकों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द स्थाई किया जाए.

सीकर में पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन

इन लोगों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पहले उनसे वादा भी किया था. पंचायत सहायकों का कहना है कि इसके बाद भी सरकार ने उन्हें स्थाई करना तो दूर पिछले 2 साल में उनका मानदेय भी नहीं बढ़ाया है. बुधवार को जिले भर के पंचायत सहायक एसके स्कूल मैदान में जमा हुए और उसके बाद रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया : शेखावत

उन्होंने कहा कि 8 फरवरी से यह लोग जयपुर जाएंगे और वहां पर विधानसभा के बाहर महापड़ाव डालेंगे. पंचायत सहायकों का कहना है कि इस बजट सत्र में सरकार उन्हें स्थाई करने की घोषणा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details