सीकर.विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत सहायकों ने सीकर में रैली निकाली और प्रदर्शन किया. जिले भर के ग्राम पंचायत सहायक के इस रैली में मौजूद रहे और अब इन्होंने जयपुर में महापड़ाव डालने की चेतावनी दी है. ग्राम पंचायत सहायकों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द स्थाई किया जाए.
इन लोगों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पहले उनसे वादा भी किया था. पंचायत सहायकों का कहना है कि इसके बाद भी सरकार ने उन्हें स्थाई करना तो दूर पिछले 2 साल में उनका मानदेय भी नहीं बढ़ाया है. बुधवार को जिले भर के पंचायत सहायक एसके स्कूल मैदान में जमा हुए और उसके बाद रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.