सीकर. सीकर के लाल सुभाष चंद्र बेरवाल आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. मंगलवार (16 अगस्त) को पहलगाम में आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई थी. जिससे इसमें सवार 7 जवानों की मौत हो गई थी (Pahalgam ITBP Accident). इनमें सुभाष भी थे. आज उनका पार्थिव शरीर गांव शाहपुरा पहुंचेगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police) की एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई जिनमें एक सीकर जिले के धोद तहसील के शाहपुरा गांव का जवान भी शामिल थे. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा था. सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे. सुभाष जल्द ही पिता बनने वाले थे (Jawan Subhash Chandra Bairwal). उनकी पत्नी सरला 8 माह की गर्भवती हैं. सुभाष 25 मई कोई छुट्टी से वापस काम पर लौटे थे.