सीकर. जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां प्रशासन कर रहा है. इस बार जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम से ही हो सकते हैं. जिले को इसके लिए उड़ीसा से ईवीएम मशीन अलॉट की गई है. जिले में पिछले चुनाव में 4 पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में ईवीएम से हो पाए थे. इस बार ईवीएम ज्यादा मिलने से सारे चुनाव उससे करवाए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक सीकर में पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने उड़ीसा से 3000 ईवीएम और यूनिट आवंटित की है. इतनी संख्या में ईवीएम अलॉट होने के बाद प्रशासन मान रहा है कि पंचायत के सभी चुनाव ईवीएम से करवाए जा सकते हैं.