राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में शुरू हुई ऑनलाइन चालान व्यवस्था कारगर साबित, अब तक 338 वाहनों के कटे चालान

सीकर में शुरू की गई ऑनलाइन चालान की व्यवस्था कारगर साबित हो रही है. इस व्यवस्था के बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है. जहां फरवरी के महीने में 187 वाहनों के चालान काटे गए और उन पर 18,7200 रुपए के चालान किए गए. वहीं मार्च महीने में अब तक 41 वाहनों के चालान हो चुके हैं और उन पर 36,000 का जुर्माना लगाया जा चुका है.

सीकर में ऑनलाइन चालान व्यवस्था कारगर साबित, Online invoice system effective in Sikar
सीकर में ऑनलाइन चालान व्यवस्था कारगर साबित

By

Published : Mar 8, 2021, 5:12 PM IST

सीकर. शहर में जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पहली बार शुरू की गई ऑनलाइन चालान की व्यवस्था कारगर साबित हो रही है. इस व्यवस्था के बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है और लोग सीसीटीवी कैमरे के डर से नियमों का पालन करने लगे हैं. सीकर की यातायात पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक 338 चालान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किए हैं.

सीकर में ऑनलाइन चालान व्यवस्था कारगर साबित

सीकर के यातायात प्रभारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि शहर में 3 जनवरी से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था की गई थी, इससे पहले सीकर में केवल पुलिसकर्मी जगह-जगह खड़े होकर ही वाहनों की जांच करते थे. अब हर दिन शहर में बनाए गए अभय कमांड सेंटर से यातायात पुलिस को नियम तोड़ने वाले वाहनों की फोटो भेजी जाती है और इसके आधार पर चालान किए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि सीसीटीवी के डर से लोग नियमों का ज्यादा से ज्यादा पालन करें. शहर में जनवरी में इस व्यवस्था के तहत 110 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर 108000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद फरवरी के महीने में 187 वाहनों के चालान काटे गए और उन पर 18,7200 रुपए के चालान किए गए.

पढ़ें-International womens day: जवाहर कला केंद्र में होगा कार्यक्रम का आयोजन, सीएम गहलोत करेंगे शुभारंभ

मार्च महीने में अब तक 41 वाहनों के चालान हो चुके हैं और उन पर 36,000 का जुर्माना लगाया जा चुका है. प्रभारी ने बताया कि सीकर शहर में सीसीटीवी के अलावा भी पुलिस ने बड़े स्तर पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है और जनवरी से अब तक 10677 वाहनों के चालान हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details