राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला और पुरुष की मौत, चार घायल - सड़क हादसे

सीकर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पहली घटना में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क पर जा रही महिला को भी चपेट में ले लिया. जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

सीकर, road accident in sikar

By

Published : Nov 23, 2019, 3:21 PM IST

फतेहपुर (सीकर).कोतवाली इलाके में निमावत स्कूल के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे सड़क किनारे चल रही एक महिला गाड़ी के नीचे दब गई. हादसे में महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक जने की हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर कर दिया गया.

सीकर में सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

दरअसल, निमावत पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया. बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलट गई. गाड़ी के पलटने से पास ही गुजर रही महिला गाड़ी के नीचे आ गई, इससे महिला गंभीर घायल हो गई.

स्थानीय लोगों ने महिला को राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया. हादसे में स्कॉर्पियो सवार सदीनसर निवासी मोहनलाल पुत्र भूराराम, नेमीचंद पुत्र चतराराम, रुकनसर निवासी रामकुमार पुत्र गोपालराम और रामगढ़ निवासी प्रभुदयाल पुत्र देबुराम घायल हो गए.

पढ़ें:सीकरः बारातियों की कार और लोडर के बीच भिडंत, तीन की मौत

इनमें मोहनलाल की हालत गंभीर होने के चलते सीकर रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना जेआरजी सिनेमा हॉल के पास सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसे 108 की मदद से धानुका के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही ट्रोमा सेन्टर के बाहर हुजूम उमड़ पड़ा. हादसे में मोहल्ला व्यापारियान फतेहपुर निवासी सुफियान पुत्र सदीक गौरी की मौत हो गई और पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details