सीकर.कोरोना वायरस को लेकर जहां देश भर से अब राहत की खबरें आ रही हैं. वहीं सीकर में भी पिछले 15 दिन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम हुई है. लगातार मरीज कम सामने आ रहे हैं. इसी वजह से अब एक्टिव केस भी काफी कम हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम में लगी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक सीकर में सितंबर के आखिरी 15 दिन में 823 नए पॉजिटिव सामने आए थे. जबकि अक्टूबर के पहले 15 दिन में 723 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. इन 15 दिन में करीब 100 नए पॉजिटिव कम सामने आए. जबकि इस दौरान जिले में पंचायत चुनाव भी हुए हैं. इसके बाद भी कम पॉजिटिव आना राहत की बात है.