राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में 1 दिन में 16 नए कोरोना केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 364

सीकर जिले में शनिवार को कोरोना के 16 नए रोगी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 364 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 237 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

सीकर न्यूज, sikar news, सीकर कोरोना अपडेट, sikar corona update
सीकर में 364 हुई CORONA POSITIVE की संख्या

By

Published : Jun 13, 2020, 8:31 PM IST

सीकर. जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को 16 नए पॉजिटिव सामने आए और इसके साथ ही अब पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 364 हो गई है. शनिवार को पॉजिटिव आने वालों में से 14 लोग अकेले फतेहपुर ब्लॉक की है और 2 लोग पिपराली ब्लॉक के बताए जा रहे हैं.

सीकर में 364 हुई CORONA POSITIVE की संख्या

सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 364 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 237 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी भी 122 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक के जो पॉजिटिव सामने हैं उनमें से 299 लोग माइग्रेंट है. यानी कि दूसरे राज्यों से आए हैं.

पढ़ेंःबड़ी खबरः RAC ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना की सेंध, 8 जवान पॉजिटिव

शनिवार को फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ़ सेठन के वार्ड संख्या 14 में दिल्ली से आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया और वार्ड संख्या 9 में मुंबई से आया एक बुजुर्ग पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही एक 27 वर्षीय युवक भी इसी वार्ड में पॉजिटिव पाया गया है. रामगढ़ के ही वार्ड 8 में एक 65 वर्षीय व्यक्ति और ताकतसर गांव में 14 वर्षीय बालिका पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ेंःझुंझुनू में मिले 11 नए कोरोना केस, आंकड़ा पहुंचा 214

जिले के बीबीपुर बड़ा गांव में पंजाब से आया एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. फतेहपुर कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाला एक युवक और वार्ड संख्या 13 में भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा कस्बे के वार्ड संख्या 10 में एक 27 वर्षीय युवक और वार्ड संख्या 28 में एक बालक पॉजिटिव आया है. कस्बे के वार्ड संख्या 22 और 24 में भी एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details