सीकर. जिले में जनवरी में हुए पंचायत चुनाव में वंचित रही चार पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के लिए पंच और सरपंच के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन पंचायतों के चुनाव चार अलग-अलग चरणों में होने हैं, लेकिन सभी की अधिसूचना एक साथ जारी हुई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सीकर जिले की दातारामगढ़, फतेहपुर, पिपराली और दूध पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं.
उन्होंने कहा कि इन सभी की अधिसूचना जारी कर दी गई है. पंच और सरपंच के लिए नामांकन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. पिपराली पंचायत समिति में 19 सितंबर को नामांकन करवाया जाएगा. सबसे पहले चरण में पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं. इसके साथ साथ कर्मचारियों की डयूटी लगाने का काम भी लगभग अंतिम चरण में है. जिन कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाना है, उनकी ड्यूटी लगाई जा चुकी है.