सीकर.राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक और बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है. यह बदलाव प्रदेश की बालिका स्कूलों में होने जा रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है और बहुत जल्दी ही यह बदलाव देखने को मिलेगा.
बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ऐलान किया है कि प्रदेश में जो भी सरकारी बालिका विद्यालय है उनमें या तो केवल महिला शिक्षक ही लगाई जाएंगी या फिर अगर पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति होती हैं तो उनकी उम्र 50 साल से कम नहीं होनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है. जिससे कि बालिकाएं स्कूलों में अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस करें. उन्होंने कहा कि विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बहुत जल्दी प्रदेश के बालिका स्कूलों में अगर पुरुष शिक्षक होंगे तो 50 साल से ज्यादा उम्र के ही होंगे. इससे कम उम्र के शिक्षकों का तबादला दूसरी जगह किया जाएगा.