राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर से राहत की खबर: कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं... - sikar news

सीकर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव का कोई केस सामने नहीं आया है. जिसके बाद से प्रशासन ने राहत की सांस ली है, लेकिन मरकज से आए 20 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है, जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

सीकर न्यूज, sikar news
कोरोना: सीकर में 20 सैम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग

By

Published : Apr 3, 2020, 9:47 PM IST

सीकर.जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है लेकिन, मरकज से आए 20 लोगों के सैंपल ने सीकर की टेंशन बढ़ा दी है. अब जिले में केवल इन्हीं 20 लोगों के सैंपल पेंडिंग है. इसके अलावा सभी की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी नेगेटिव आए हैं.

कोरोना: सीकर में 20 सैम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग

जिला सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि किसी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सीकर के कल्याण आरोग्य सदन में भर्ती किया जाएगा. साथ ही यहां पर सिर्फ कोरोना के मरीजों के लिए अलग से अस्पताल तैयार किया गया है.

पढ़ें-CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 152 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 131 की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है. इसके अलावा एक सीकर का रहने वाला जयपुर में पहले से भर्ती है और 20 की रिपोर्ट आना बाकी है.

पढ़ें:अजमेर: कर्फ्यू खुलते ही दुकानों पर जुटी भीड़, पुलिस को करवाना पड़ा बंद

बता दें किअभी तक सीकर जिले में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है लेकिन, इन 20 सैंपल पर प्रशासन की नजर टिकी है. जिले में अब तक 14029 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. इसके अलावा 284 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन में है. 29 लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details