फतेहपुर (सीकर).जिले में कुछ दिनों से लगातार बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. फतेहपुर सदर थाना इलाके में हरियाणा के नौ बदमाश एक साथ पकड़े गए हैं. पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें:5 साल पहले किराएदार ने विधवा महिला से की थी साढ़े 12 लाख रुपए की ठगी, अब तक नहीं मिला न्याय
जिले में दहशत फैलाने के लिए आए हरियाणा के 10 बदमाश. लेकिन दहशत फैलाने से पहले ही पुलिस को भनक लग गई और यह सब धरे गए. इनका एक साथी भले ही भागने में सफल हो गया, लेकिन नौ को पुलिस ने पकड़ लिया है.
पुलिस उपाधीक्षक, राजेश विद्यार्थी का बयान... पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया, सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत को बुधवार देर सूचना मिली की हरियाणा के कुछ बदमाश हाईवे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन एक भागने में सफल हो गया. पुलिस का कहना है, कुछ दिन पहले इनकी चूरू इलाके में भी झड़प हुई थी और यह लोग बदला लेने के लिए आए थे. लेकिन यह ऐसा कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं कि दो दिन पहले यह इलाके में क्यों आए थे. जब इनकी तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई.
यह भी पढ़ें:लॉकडाउन बना काल! आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
पुलिस को बदमाशों के पास एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल मिला है. साथ ही साथ इनसे जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं. हरियाणा के जिंद के चौपड़ा पट्टी निवासी सुमित पुत्र बलवान के पास ऑटोमेटिक पिस्टल था, उसे ऑर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य को फिलहाल शांति भंग में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पहले यह पुख्ता करने में जुटी है कि आखिर कहां पर यह लोग वारदात को अंजाम देने वाले थे. बदमाश बहुत ही शातिर हैं और अभी ज्यादा कुछ पुलिस को नहीं बता रहे हैं. पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सूचना देकर इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.