सीकर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (national investigation agency) एनआईए की टीम ने शनिवार सुबह सीकर जिले के 2 गांवों में छापेमारी की. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा हो सकता है. हालांकि एनआईए के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया और स्थानीय पुलिस को भी जानकारी नहीं दी.
जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम शनिवार सुबह जिले के फतेहपुर इलाके के रोलसाहबसर गांव में पहुंची. यहां पर एक घर में दबिश दी गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम भी साथ रही, लेकिन उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. एनआईए के अधिकारियों ने काफी देर तक यहां पर तलाशी ली और उसके बाद इलाके के गोड़िया छोटा गांव में दबिश दी गई.