राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा- पंचायत चुनाव जीतना रहेगी प्राथमिकता - सीकर बीजेपी न्यूज

बीजेपी नेता इंद्रा चौधरी सीकर भाजपा की नई जिलाध्यक्ष बनी हैं. इस दौरान जब वो पहली बार सीकर पहुंची तो उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. उनके स्वागत कार्यक्रम में बीजेपी के सभी गुटों के नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए.

Sikar District President Indra Chaudhary, सीकर न्यूज
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी का सीकर पहुंचने पर हुआ स्वागत

By

Published : Dec 21, 2019, 11:15 PM IST

सीकर.भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी जिला अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार सीकर पहुंची. जहां जिले में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव जीतना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी का सीकर पहुंचने पर हुआ स्वागत

पढ़ें- जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

साथ ही कहा कि पार्टी के सभी नेताओं ने सहमति से उनको जिलाध्यक्ष बनाया और पार्टी को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है. यह जो गुटबाजी शब्द है, यह केवल मीडिया की उपज है. भाजपा पूरी तरह से एकजुट है.

लंबे समय बाद एक मंच पर दिखे वरिष्ठ नेता

सीकर में भाजपा हमेशा से ही दो धुरी में बंटी रही है. लेकिन शनिवार को सभी नेता एक मंच पर नजर आए. पूर्व जिलाध्यक्ष झाबर सिंह खर्रा, हरिराम रणवा, विष्णु चेतानी, पवन मोदी सहित कई पूर्व जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details