सीकर. मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों के लिए विशेष मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की जाए जिसमें प्रत्येक मजदूर को 100 रुपए की किस्त पर 5 लाख तक का मेडिक्लेम मिले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मजदूरों के लिए अच्छा काम कर रही है. गुरुवार को सीकर शहर के प्रधान के जाव मे उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
इस अभिनंदन समारोह में भाग लेने के बाद प्रेस से वार्ता करते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब से राज्य में लौटी है, तबसे विकास होना शुरू हुआ है. भाजपा के कार्यकाल में राजस्थान में ढाई सौ से तीन सौ फैक्ट्रियां जा चुकी थी. उन फैक्ट्रियों को वापस स्थापित करने में गहलोत की अहम भूमिका है. वे हमेशा ही मजदूर हितों के लिए सोचते रहते हैं.