राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र की योजनाओं में राजनीति ना करे गहलोत सरकार, लोगों की भलाई का सोचे : सांसद सुमेधानंद

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले किए हैं और किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं. केंद्र सरकार किसान की आय दोगुनी करने की ओर अग्रसर है. इन फैसलों पर राज्य सरकार को भी ध्यान देना चाहिए.

sikar news, rajasthan news, hindi news
सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 10, 2020, 3:16 PM IST

सीकर. सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता की गई. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले किए हैं, साथ ही किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं. केंद्र सरकार किसान की आय दोगुनी करने की ओर अग्रसर है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं में राजनीति नहीं करे और उन्हें इमानदारी से लागू करे. जिससे आम आदमी को लाभ मिल सके.

सांसद सुमेधानंद सरस्वती की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सुमेधानंद और भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में आमजन को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी किया और उसके बाद हर वर्ग को राहत दी गई है. सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी. पिछले कुछ समय पर इस पर लगातार काम हो रहा है.

यह भी पढ़ें :राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा?

सांसद ने कहा कि कई फसलों का समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड में कई अहम बदलाव किए गए हैं. जिससे किसानों को राहत मिलेगी. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के फैसले दूरगामी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details