सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के गांव खीरवा में कोविड प्रोटोकॉल के बिना गुजरात से आए एक युवक के शव को छूना ग्रामीणों पर भारी पड़ गया. गांव में पिछले 17 दिन में कोरोना की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. एक गांव में घटित हुए इस घटनाक्रम के बाद से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों गांवों का दौरा किया है. गांव से लोगों के नमूने लिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक गांव का एक युवक गुजरात के सूरत में काम करता था. युवक की मौत होने के बाद उसके शव को 21 अप्रैल को गांव खीरवा में लाया गया. बताया जा रहा है कि युवक के शव को बिना कोविड प्रोटोकॉल के ग्रामीणों ने कथित तौर पर छू लिया. साथ ही अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल भी हुए. जिसके बाद गांव में बड़ी संख्या में लोग इस संक्रमण की चपेट में आ गए. संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 17 दिन में गांव के करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग