सीकर. कोरोना के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है. प्रदेश में भी इसके आंकड़े रोज बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम में लगी हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल लेने और उनके इलाज करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई तरह के सर्वे भी करवाए जा रहे हैं.
इसी के तहत कम इम्युनिटी वाले लोगों को चिन्हित करने या इस तरह के लोग जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं. उनको चिन्हित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग में इस अभियान को 'मिशन लिसा' का नाम दिया है. वैसे तो इस अभियान में सीकर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है. लेकिन जो आंकड़े सामने है वह बहुत चिंतित करने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक 'मिशन लिसा' के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों का सर्वे किया है. इस सर्वे में उन लोगों को शामिल किया गया है जो हाइपरटेंशन, शुगर, ब्लड प्रेशर, या किसी भी तरह की लीवर किडनी इंफेक्शन जैसी बीमारी से पीड़ित है. उन लोगों को भी शामिल किया गया है जो कमजोर इम्युनिटी वाले माने जा सकते हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के 7 लाख से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया है.
पढे़ंःReality Check: बूंदी में खुले में पड़ा बायोवेस्ट दे रहा है कोरोना संक्रमण को न्योता