राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर से 3 माह पहले लापता बालिका हरियाणा के झज्जर में मिली, आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested

सीकर से तीन माह पहले लापता हुई बालिका हरियाणा के झज्जर में एक सूनसान जंगल के पास स्थित मकान से बरामद की गई. सीकर का ही एक युवक उसे भगाकर ले गया था और बंधक बनाकर रखा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लापता बालिका हरियाणा के झज्जर में मिली , सीकर से 3 माह पहले लापता हुई थी,  आरोपी गिरफ्तार, Missing girl found in Jhajjar, Haryana , Went missing 3 months before Sikar, Sikar news
सीकर से लापता बालिका हरियाणा के झज्जर में मिली

By

Published : May 8, 2021, 9:32 PM IST

सीकर.करीब 3 माह पूर्व शहर के धोद रोड से लापता हुई नाबालिग बालिका के मामले में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला हैं. सीकर की कोतवाली पुलिस की काफी समय तक जांच पड़ताल करने के बाद लापता बालिका का कुछ पता नहीं लग पाया. दो दिन पूर्व बालिका ने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि मैं हरियाणा के किसी जंगल में कैद हूं. मुझे बचा लीजिए...वरना मुझे मार देंगे.

ऐसे में परिजनों ने यह सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसके पश्चात पुलिस ने हरियाणा में टीम भेजी. हरियाणा पुलिस एवं सीकर की कोतवाली पुलिस द्वारा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बालिका की छानबीन शुरू की गई जहां वह हरियाणा राज्य के झज्जर क्षेत्र के कुलाणा गांव में सूनसान इलाके में स्थित एक मकान में बरामद हुई. बालिका को जिस मकान से बरामद किया गया वह सीकर के ही धोद रोड निवासी जयवीर ने किराए पर ले रखा था.

पढ़ें:डूंगरपुर: मवेशी चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

जयवीर ही बालिका को 3 माह पूर्व सीकर से बाइक पर भगाकर हरियाणा ले गया था और मकान में बंधक बनाकर रखा था. ऐसे में 2 दिन पूर्व बंधक बालिका के हाथ फोन लगा और उसने अपने परिजनों को फोन कर हरियाणा के किसी जंगल में बंधक होने की सूचना दी. इसके पश्चात शनिवार को हरियाणा पुलिस एवं सीकर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बंधक बालिका को बरामद किया गया. बालिका को सीकर से भगाकर ले जाने वाले जयवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है और कोर्ट में बयान होने के पश्चात पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details