दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में आज यानी रविवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह सपरिवार बाबा श्याम के दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा की चौखट पर शीश नवाकर देश में खुशहाली की कामना की. इसके अलावा भोग आरती में भी शामिल हुए.
राज्यमंत्री वीके सिंह ने बाबा श्याम के दरबार में टेका मथ्था इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने श्याम दुपट्टा पहनाकर और श्याम प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. इससे पहले लखदातार होटल पर भवानी सिंह चौहान और प्रताप सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया.
प्रेस वार्ता करते हुए वीके सिंह ने कहा कि रींगस- खाटूश्यामजी मार्ग पर हो रहे हादसों और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार को इस मार्ग पर फोरलेन के लिए प्रस्ताव लेकर राजमार्ग में बदलना चाहिए. केन्द्र सरकार इसमें मदद करेगी.
पढ़ें:लोकसभा की केन्द्रीय राजभाषा सब कमेटी ने किए बाबा खाटूश्याम के दर्शन, देश की खुशहाली की कामना
आगे उन्होनें कहा कि आज के समय में इच्छाशक्ति की आवश्यकता है. इसके बाद कार्य आसानी से हो सकते है. इसलिए राज्य सरकार मांग करती है तो सड़क बन सकती है. दर्शन करने के बाद मंत्री, सालासर के लिए रवाना हो गये.