राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा : मंत्री डोटासरा - rajasthan news

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सरकार आमजन के हित के लिए काम कर रही है. सरकार की जनहित योजनाओं को पूरा करना हर अधिकारी की प्राथमिकता में होना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

rajasthan news, शिक्षा मंत्री डोटासरा की खबर

By

Published : Aug 27, 2019, 6:03 PM IST

सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि आज सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है और सभी को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं, सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर जानकारी दी.

सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर मंत्री डोटासरा का बयान

मंत्री डोटासरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के संबंध में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो जिले को लेकर बजट घोषणाएं हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बिजली और जलदाय विभाग के अधिकारियों को आमजन के संबंध में कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत दूर करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टक्कर

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ अच्छी चर्चा हुई है और विभागवार समीक्षा बैठक भी हुई है. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सारे अधिकारी आगे से मुस्तैदी के साथ काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details