सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि आज सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है और सभी को गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं, सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर जानकारी दी.
मंत्री डोटासरा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के संबंध में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो जिले को लेकर बजट घोषणाएं हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बिजली और जलदाय विभाग के अधिकारियों को आमजन के संबंध में कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत दूर करने के निर्देश दिए.