राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नीमकाथाना : किसान आंदोलन से होकर लौट रहा ट्रक पलटा, हादसे में 8 लोग हुए घायल - farmers movement

सीकर के नीमकाथाना में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र में किसान आंदोलन से लौट रहा एक मिनी ट्रक पलट गया. जिसके कारण ट्रक में सवार करीब 8 लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीकर में सड़क हादसा, Road accident in Sikar, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
नीमकाथाना में किसान आंदोलन से लौट रहा मिनी ट्रक पलटा

By

Published : Jan 27, 2021, 8:08 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गांवड़ी बाईपास पर किसान आंदोलन से होकर लौट रहा मिनी ट्रक पलट गया. जिसके कारण इस हादसे में करीब 8 लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

जिले के नीमकाथाना में किसान आंदोलन से लौट रहा मिनी ट्रक पलट गया. हादसे में करीब 8 लोग घायल हो गए. घायलों को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 2 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया. ट्रक में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे. सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से मिनी ट्रक किसान आंदोलन से लौट रहा था, तभी गांवड़ी बाईपास के पास सामने से आ रहा था. डंफर को बचाने के चक्कर मे मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर के मनकसर निवासी मांगीलाल जेठाराम को जयपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-सीकर :खंडेला में 28 जनवरी को होंगे पार्षद पद के लिए चुनाव

वहीं बाकी बचे हुए घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, हादसे के बाद मिनी ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मिनी ट्रक में करीब 20 लोग सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details