राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mini Bus Accident In Sikar: गाजिायाबाद से खाटू श्याम आ रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 सवारी जख्मी

सीकर के खण्डेला में एक मिनी बस हादसे (Mini Bus Accident In Sikar) में 10 श्रद्धालु जख्मी हो गए. सभी सवार यूपी के गाजियाबाद से खाटू शाम के दर्शन के लिए आ रहे थे.

Sikar
श्याम श्रद्धालुओं की मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : Jan 1, 2022, 12:31 PM IST

खण्डेला (सीकर). नए साल पर खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस पलटने (Mini Bus Accident In Sikar) से 10 लोगों जख्मी हो गए. सभी सवार गाजियाबाद के हैं. बस अनियन्त्रित होकर पलट गई.

सीकर जिले के रींगस पुलिस थाना इलाके के अंतगर्त श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार 10 सवारी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार नववर्ष मनाने के लिए श्रद्धालुओं को लेकर मिनी बस गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रही थी.

पढ़ें-Road Accident in Jaipur: नशे में धुत कार चालक ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, मौत

श्रद्धालुओं की ट्रैवलर सीएनजी मिनी बस महरोली मोड़ के समीप स्थित घुमाव में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार 10 लोग चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

घायलों के नाम

हादसे में घायल पिंकी मिश्रा (पत्नी मुकेश मिश्रा), विनोद मिश्रा (पुत्र कृपाचंद), सचिन (पुत्र सुनील कुमार), हरदीप पुत्र (रिछपाल सिंह), सुमित्रा देवी (पत्नी नगेंद्र), संजय पुत्र (रामेश्वर), सतेंद्र (पुत्र रविंद्र सिंह), गंगाराम गुप्ता (पुत्र बाबूलाल), सुनीता (पत्नी ताराचंद) व कुनाल (पुत्र चंदन सिंह) को हल्की चोट आई. इनका जेडी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया गया. वहीं सड़क मार्ग से क्षतिग्रस्त बस को हटाकर रास्ता सुचारू करवाया गया.

सीकर में है खाटू श्याम का मंदिर

राजस्थान के सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर (Khatu Shyamji Darshan On New Year) है. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण कई अहम मौकों पर मंदिर में आम भक्तजनों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई थी. नवंबर 2021 में जब राजस्थान सरकार ने स्कूलों और सार्वजनिक जगहों को लेकर लॉकडाउन में ढील दी तो यहां फिर भक्त जुटने लगे. इससे पहले वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन के चलते रविवार, मासिक मेले, एकादशी एवं द्वादशी को भक्त दर्शन नहीं कर पाते थे. सरकार के फैसले के बाद अब भक्त मंदिर में रोज दर्शन कर पा रहे हैं. बाबा के दर्शन को दूर-दूर से भक्तगण आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details