राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाटू मेला: श्याम रंग में रंगी खाटू नगरी, एकादशी पर उमड़े लाखों श्रद्धालु

सीकर में खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी मेला एकादशी के अवसर पर पूरे परवान पर है. एकादशी पर मुख्य मेला होने की वजह से लाखों श्याम भक्तों खाटू पहुंच गए हैं. एकादशी पर पूरी खाटू नगरी बाबा श्याम के रंग में रंगी नजर आ रही है.

बाबा श्याम का लक्खी मेला, Baba Shyam Lakkhi Fair
एकादशी पर उमड़े लाखों श्रद्धालु

By

Published : Mar 25, 2021, 2:28 PM IST

सीकर.खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी मेला एकादशी के अवसर पर पूरे परवान पर है. एकादशी पर मुख्य मेला होने की वजह से लाखों श्याम भक्तों खाटू पहुंच गए हैं. एकादशी पर पूरी खाटू नगरी बाबा श्याम के रंग में रंगी नजर आ रही है.

पढ़ेंःसीकर: अष्ठमी पर खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मांगी मन्नते

फाल्गुन मास की एकादशी पर बाबा श्याम के दर्शन का विशेष महत्व है इसलिए इसी दिन सबसे ज्यादा भक्त खाटू पहुंचे हैं. एकादशी से पहले इस मेले में पहली बार बुधवार को रात भर के लिए मंदिर खोला गया. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सके और खाटू में ज्यादा भीड़ नहीं हो. इसके बाद भी गुरुवार को सुबह से ही प्रशासन की ओर से बनाए गए जिगजैग रास्ते भर गए.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: खाटूश्याम जी मेले में पहली बार हाईटेक सिक्योरिटी, ड्रोन और सीसीटीवी से इस तरह हो रही निगरानी

उम्मीद है कि एकादशी पर दो से तीन लाख लोग दर्शन करेंगे हालांकि की हर साल यह आंकड़ा दस से 12 लाख के बीच होता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से लोग कम पहुंचे. अचानक भक्तों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन भी चाकचौबंद है. खाटू में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मेले में एकादशी पर 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details