सीकर. जिले के कई गांव के मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इन मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पूरी मजदूरी नहीं दी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जिले की धोद पंचायत समिति के अधीन आने वाले गांव सेवा फगलवा और आस-पास के मजदूर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इनका आरोप है कि मनरेगा में 220 मजदूरी निर्धारित है, लेकिन उन्हें पूरी मजदूरी किसी भी महीने नहीं मिल रही है. सरकार की ओर से जो काम निर्धारित किया गया है, वह काम यह हर दिन पूरा करते हैं.