खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे के पावर हाउस बालाजी मंदिर में सोमवार को रेलवे एफओबी और अंडरपास की समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें कस्बे वासियों और आस-पास की ग्राम पंचायत के लोगों ने भाग लिया. बैठक में कस्बे वासियों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से लगातार कस्बे वासी फुट ओवर ब्रिज और अंडरपास की मांग को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ.
रेलवे की समस्या इतनी विकट है कि कस्बे को दो भागों में बांट रही है. लोगों की मांग है कि आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो. साथ ही फाटक संख्या 107 व 108 पर अंडरपास का निर्माण हो.