सीकर. जिले के ऐतिहासिक जीण माता मंदिर में नवरात्र के दौरान मेले का आयोजन किया जाएगा. शारदीय नवरात्र में जीण माता का मेला 9 दिन तक चलेगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की बैठक हुई. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की. इसके अलावा श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर भी चर्चा की गई. मेले में पशु बलि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसके अलावा शराब पर भी पाबंदी रहेगी.