राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: जीण माता मंदिर में 29 से शुरू होगा नवरात्र मेला, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

सीकर के ऐतिहासिक जीण माता मंदिर में नवरात्र मेला 29 सितंबर से शुरू हो जाएगा. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की.

सीकर जीण माता मंदिर, Meeting of administration

By

Published : Sep 19, 2019, 9:30 PM IST

सीकर. जिले के ऐतिहासिक जीण माता मंदिर में नवरात्र के दौरान मेले का आयोजन किया जाएगा. शारदीय नवरात्र में जीण माता का मेला 9 दिन तक चलेगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की बैठक हुई. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की. इसके अलावा श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर भी चर्चा की गई. मेले में पशु बलि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसके अलावा शराब पर भी पाबंदी रहेगी.

सीकर में नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

पढ़ें: सीकर लाठीचार्ज मामले में नहीं हो पाई वार्ता, महापड़ाव जारी

अपर जिला कलेक्टर ने मेला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा, मेला मजिस्ट्रेट अशोक रणवा और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details