श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर में सोमवार को एसडीएम कार्यालय में कोविड 19 को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन को लेकर चर्चा की.
सीकर में कोरोना को लेकर बैठक का हुआ आयोजन इस दौरान एसडीएम ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. गुप्ता ने कहा कि कोविड -19 को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें. आमजन से लेकर अपने कार्यालय तक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएं और स्वंय भी मुख्य रूप से पालन करें.
पढ़ें-सीकर : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत एक घायल
मीडिया के माध्यम से आमजन से अधिक से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण करवाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाकर रखने की अपील की. एसडीएम गुप्ता ने कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों की और बिना मास्क बाजार में घूमते हुए पाए जाने पर जूर्माना लगाने को लेकर राजस्व, पुलिस और नगरपालिका की टीम का शहर और ग्रामीण इलाकों में गठन किया. इस दौरान तहसीलदार महिपाल सिहं राजावत, बीसीएमओ डॉ. जेपी सैनी, मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी माली राम सहित सभी विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.