राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए कलेक्टर कर रहे बच्चों को जागरूक - Sikar

सीकर.जिले में सरकार की ओर से चलाए जा रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान को परवान चढ़ाने के लिए सीकर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी से ज्यादा आगे रहकर मुहिम छेड़ी है.

खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान जारी,कलेक्टर कर रहे बच्चों को जागरूक

By

Published : Jul 23, 2019, 3:29 PM IST

सीकर.जिले में सरकार की ओर से चलाए जा रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान को परवान चढ़ाने के लिए सीकर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी से भी आगे रहकर मुहिम छेड़ी है.

खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान जारी,कलेक्टर कर रहे बच्चों को जागरूक


सीकर कलेक्टर सी.आर मीणा इस अभियान के लिए हर दिन किसी न किसी स्कूल में जाकर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं.इसी का परिणाम है कि सीकर में अभियान के पहले दिन ही 82000 बच्चों को खसरा और रूबेला के टीके लगा दिए गए.


जिला कलेक्टर सी.आर मीणा का कहना है कि सीकर जिले में खसरा और रूबेला के टीकाकरण अभियान में उन्होंने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है और इसी के तहत वो हर दिन विद्यालयों में जाकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं.


कलेक्टर ने ये भी कहा कि खसरा और रूबेला गंभीर बीमारी हैं और इससे बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है.कलेक्टर का कहना है कि खासतौर पर जहां शिक्षा का अभाव है या यूं कहें कि जो माइनॉरिटी के वार्ड और स्कूल हैं, वहां पर जागरूकता की काफी कमी है इसलिए उन स्थानों पर उनके मौलानाओं को बुलाकर भी बच्चों को जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है.
कलेक्टर ने कहा कि सीकर जिले में छह लाख बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य है लेकिन हमने तो पहले दिन ही 82,000 बच्चों को टीके लगवा दिए.बता दे कि जिले में अभियान की शुरुआत सोमवार को हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details