सीकर. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन से पहले पार्टी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोगों ने जाट बाजार में सभा किया. सभा के बाद रैली के रूप में लोग जाट बाजार से रवाना होकर फागलवा पेट्रोल पंप तापड़िया बगीची कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक्ट वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
मार्क्स वादी कमन्युस्ट पार्टी के सचिव किशन पारिक ने बताया कि संसद के हॉल में केंद्र सरकार की ओर से पारीत नागरिकता संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग करते हुए वामपंथी पार्टियों ने संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकालकर सीकर के जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया. साथ ही हम मांग करते हैं भारतीय संविधान जाति धर्म भाषा और क्षेत्र के आधार पर नागरिकों के बीच किसी भी तरह के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा.