सीकर.शहर में रहकर बच्चों को पढ़ाई करवाने वाली शहीद वीरांगनाओं के लिए राहत भरी खबर है. इनके रहने के लिए स्पीकर मेल सैनिक कल्याण विभाग की ओर से आवासीय फ्लैट तैयार करवाए गए हैं. यहां रहकर यह अपने बच्चों को पढ़ाई करवा सकेंगे.
सीकर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हीर सिंह ने बताया कि शहीद वीरांगनाओं को शहर के शिवसिंहपुरा में आवासीय फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यहां पर 20 आवासीय फ्लैट तैयार करवाए गए हैं. इनमें शहीद वीरांगनाओं के साथ-साथ 50 प्रतिशत से अधिक युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों की पत्नियां भी फ्लैट लेने के लिए अधिकृत होंगी. उन्होंने बताया कि शहीदों के बच्चे अपनी दादी और नानी के साथ भी यहां पर रह सकेंग, अगर उनकी मां की मौत हो चुकी है तो.