नीमकाथाना (सीकर).जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले 9 वीं जाट रेजीमेंट के शहीद बंशीधर की प्रतिमा अनावरण शनिवार को सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर थे. नीमकाथाना बाईपास पर शहीद बंधीधर की प्रतिमा का अनावरण हुआ. कार्यक्रम में वीरांगना रेशमी देवी, शहीद पुत्र विरेन्द्र चौधरी और नरेन्द्र का सम्मान किया गया. मृर्ति अनावरण के बाद बाजौर ने कहा कि शहीद स्मारक राष्ट्र की धरोहर है. मंदिरों की तरह इनमें पूजा होनी चाहिए. शहीद भी किसी देवता से कम नहीं है.
सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कश्मीर में धारा 370 और धारा 35 ए हटाने का जिक्र करते हुए शहीदों को याद किया. राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना के बारे में लोगों को समझाया. कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर मौन रखकर श्रद्धालंजि दी गई. इससे पूर्व स्मारक समिति द्वारा शहीद वीरांगनाओं और परिजनों का शाला ओढाकर सम्मान किया गया.
यह भी पढे़ं-चिदंबरम की गिरफ्तारी देश के आर्थिक हालातों से जनता को गुमराह करने के लिए की गई हैः गहलोत