राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : शहीद अर्जुन सिंह बिजारणिया की प्रतिमा का अनावरण, डोटासरा ने की कई अहम घोषणाएं

सीकर जिले के बीबीपुर गांव में गुरुवार को 1971 के युद्ध के शहीद अर्जुन सिंह बिजारणिया की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कई अहम घोषणाएं भी की. वहीं, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि शहीदों को धर्म से जोड़ना होगा. उन्हें देवता के समान मानना होगा, तभी आने वाली पीढ़ियां उन्हें सम्मान से याद करेंगी.

Sikar News, शहीद की प्रतिमा, Govind Singh Dotasara
सीकर में शहीद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

By

Published : Dec 17, 2020, 8:25 PM IST

सीकर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने गुरुवार को सीकर जिले के बीबीपुर गांव में 1971 के युद्ध के शहीद अर्जुन सिंह बिजारणिया की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कई अहम घोषणाएं भी की.

सीकर में शहीद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

पढ़ें:राजस्थान रोडवेज की बसों में अब पुलिस वाले कर सकेंगे फ्री में यात्रा

इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने इस मौके पर कहा कि शहीदों को धर्म से जोड़ना होगा. उन्हें देवता के समान मानना होगा, तभी आने वाली पीढ़ियां उन्हें सम्मान से याद करेंगी. उन्होंने कहा कि जब सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष था तो पूरे प्रदेश में शहीदों की मूर्तियां लगाने का काम शुरू किया था, जो लगातार चल रहा है. लेकिन, आमजन को शहीदों के प्रति सम्मान मन में पैदा करना होगा और इसके लिए जरूरी है कि इन्हें धर्म से जोड़ा जाए.

पढ़ें:खराब दौर से गुजर रहा राजस्थान का परिवहन विभाग, कैसे हासिल होगा राजस्व का लक्ष्य ?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान कहा कि हम हमारे शहीदों की वजह से ही सुरक्षित हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी शहीदों की गाथाएं शुरू की गई हैं. इस दौरान उन्होंने गांव में सरकारी स्कूल में जीव विज्ञान का विषय शुरू करने की घोषणा की. इस कार्यक्रम में फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन लाल सेवदा, फतेहपुर प्रधान शांति देवी उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हीर सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details