खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला थानांतर्गत गांव नाहरपूरा में एक बहू और ससुर ने जहर खा लिया. जिससे बहू गुड्डी देवी की मौत हो गई. जबकि ससुर भंवरलाल बावरिया को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है. मृतका के शव को राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया गया. जहर खाने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीकरः बहू और ससुर ने खाया जहर..बहू की मौत - death by consuming sikar poison
सीकर जिले के खंडेला में एक बहू और ससुर ने जहर खा लिया. इसमें बहू की मौत हो गई. जबकि सुसर को अस्पताल में भर्ती कराया है.
![सीकरः बहू और ससुर ने खाया जहर..बहू की मौत सीकरः बहू और ससुर ने खाया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13234890-thumbnail-3x2-kjasd.jpg)
सीकरः बहू और ससुर ने खाया
पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि नाहरपुरा खंडेला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी विद्यालय जो अब मर्ज हो गई है. वो अभी बन्द है. जिसमें बावरिया समाज के कुछ लोग रह रहे थे. इसमें से भंवरलाल बावरिया और उसकी पुत्रवधू ने जहर खा लिया है. जिससे पुत्रवधू गुड्डी देवी की मौत हो गई.
भंवरलाल को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है. जिसका इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि जहर खाने का कारण पारिवारिक, आर्थिक तंगी और अन्य कारण भी हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.