राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: श्रीमाधोपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सीकर के श्रीमाधोपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. ऐसे में पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है.

Married woman died  suspicious circumstances  Srimadhopur news  sikar news  विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  सीकर न्यूज  श्रीमाधोपुर न्यूज
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

By

Published : Apr 27, 2021, 11:02 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).श्रीमाधोपुर निकटवर्ती ग्राम नांगल नाथूसर में मंगलवार शाम एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएससी की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

मामले के अनुसार, नांगल नाथूसर की बल्डवालो की ढाणी निवासी मृतका मंजू देवी के ससुर जोधाराम ने बताया, उनके दो बेटों की शादी 2012 में मंजू और सरिता के साथ हुई थी. बड़ा बेटा प्रकाश बाहर टाइलों का काम करता है, जो हाल ही कोरोना के कारण गांव आया हुआ है. ससुर जोधाराम ने बताया, वह मूंडरू गया हुआ था और घर पर परिवार के अन्य लोग थे. शाम को घर से फोन आया कि मंजू ने फांसी लगा ली है. घर पहुंचा तो वह कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी, जिसको उतारकर श्रीमाधोपुर सीएससी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: कांस्टेबल की निर्मम हत्या का मामला, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा

सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई राजेश ने आरोप लगाया, मेरी बहन मंजू को ससुर जोधाराम ननंद और देवर कैलाश आए दिन परेशान करते थे. सुबह भी मृतका मंजू ने ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा परेशान व मारपीट करने की बात कही थी. इस पर बुधवार को आकर समझाने की बात कह कर बात को टाल दिया था. लेकिन शाम को ही पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपकी बहन को श्रीमाधोपुर अस्पताल में लेकर गए हैं. अस्पताल पहुंचे तो मालूम चला कि बहन की मौत हो गई. भाई ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. बुधवार सुबह मृतका का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details