राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: खंडेला में विवाहिता ने की खुदकुशी, पीहर पक्ष ने लगाया ये आरोप - रींगस पुलिस थाना

सीकर के खंडेला स्थित रींगस थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला ने खुदकुशी की है. मामला रींगस थाना एरिया के कुमावतों की ढाणी का है. बीते कुछ महीने पहले ही महिला की शादी हुई थी.

Married woman commits suicide,  suicide in Khandela,  सीकर न्यूज
विवाहिता ने की खुदकुशी

By

Published : May 27, 2021, 8:05 PM IST

Updated : May 27, 2021, 9:00 PM IST

खंडेला (सीकर).रींगस पुलिस थाना इलाके के सरगोठ ग्राम पंचायत के अंतर्गत कुमावतों की ढाणी में 22 वर्षीय महिला ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मृतका के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई.

तहसीलदार, महिपाल सिंह का बयान...

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत को सूचना दी. तहसीलदार ने महिला के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. मेडिकल बोर्ड ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया.

यह भी पढ़ें:हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने खुदकुशी का किया प्रयास

3 महीने पहले पूजा देवी की शादी जितेंद्र के साथ हुई थी. सोने से पहले पूजा देवी ने रात करीब 11 बजे अपनी मां से बात की. उसके बाद जितेंद्र को बाहर सोने के लिए बोला.

मृतका के पति जितेंद्र ने आत्महत्या करने संबंधी मर्ग दर्ज कराया है. मृतका के पिता ओमप्रकाश ने अपनी पुत्री पूजा को ससुराल पक्ष के द्वारा समय पर खाना नहीं देने, प्रताड़ित करने सहित धन की मांग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 27, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details