दांतारामगढ़(सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के बाद एक साथ शनिवार को 19 कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने कस्बें के चार रास्तों को आवागमन शून्य घोषित करवाया.
खाटूश्यामजी में 19 कोरोना पॉजिटिव उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां, रींगस डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल,नगर पालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा और थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने बाजार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.
पढ़ें- राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676
गौरतलब है कि शनिवार को 231 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इसके साथ ही कस्बे में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जांच के लिये दो स्थानों पर केन्द्र बनाये गये हैं. कस्बे के श्रीश्याम तोरणद्वार और मण्डा चौराहे पर इनकी जांच करके ही प्रवेश दिया जायेगा. इसके अलावा बिना कोविड जांच आने वाले लोगों को सख्ती के साथ वापस भेजा जा रहा है.
इसके साथ ही कस्बे के लोगों के लिए होली का पर्व भी फीका ही नजर आ रहा है. उपखंड अधिकारी अशोक रणवां ने बताया कि कस्बे में कोरोना के केस बढ रहे हैं. इसलिए लोग कोरोना गाईडलाईन का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से बाजार में नहीं घुसें. इसके साथ ही कस्बे में 9 अप्रैल तक कर्फ्यू रहेगा. ईओ कमलेश मीना ने लोगों से अपील की है कि होली का त्यौहार घरों के अंदर ही मनाएं और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.