सीकर. जिले के के बादलवास गांव में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ने के मामले में सदर थाना पुलिस ने नागौर के शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. उसके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं.
सदर थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि 21 जुलाई को गांव में रात्री के वक्त पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ा गया था. इस वारदात को नागौर की गैंग ने अंजाम दिया था. हालांकि इतनी कोशिशों के बावजूद भी आरोपी एटीएम से नगदी नहीं ले जा पाए लेकिन एटीएम को बुरी तरह से तोड़ दिया था.