राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: दांतारामगढ़ में लूट का आरोपी ही निकला महिला का हत्यारा, गिरफ्तार

सीकर में दांतारामगढ़ थाने के करड़ गांव में बीते साल 4 दिसंबर को मगरा करड़ में बकरियां चरा रही महिला के साथ लूट करने और जानलेवा हमला करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. करड़ गांव में 27 फरवरी 2021 को महिला की हत्या करने वाला हत्यारा हेमराज कुमावत ही लूट का आरोपी निकला. दांतारामगढ़ में

सीकर में हत्या  बुजुर्ग की हत्या  महिला से लूट  मगरा करड़ गांव  लूट का आरोपी गिरफ्तार  robbery and murder of woman arrested  Magra Karad Village  Robbed of woman  Killing the elderly  Killing in Sikar  News of Sikar  News of Dantaramgarh
लूट का आरोपी ही निकला महिला का हत्यारा

By

Published : Mar 10, 2021, 7:15 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मनोहर चनेजा ने बताया, पीड़ित वृद्ध महिला के पुत्र ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मामले में उसकी मां गोदी देवी बकरियां चरा रही थी. सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर लड़के आए और छीना झपटी करने लगे. बकरियों को चारा काटकर डालने के लिए महिला के हाथ में जो कुल्हाड़ी थी, वह बदमाशों ने महिला से छीनकर सिर पर वार कर दिया और गले में सोने के दो मादलिए, एक मंगलसूत्र और हाथ में चांदी के कड़े तोड़कर भाग गए. इस दौरान महिला का हाथ भी टूट गया और महिला कोमा में चली गई थी. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की और पुलिस टीम का गठन किया.

लूट का आरोपी ही निकला महिला का हत्यारा

उन्होंने बताया, 27 फरवरी 2021 को करड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात घटित हुई, जिसमें पुलिस के द्वारा उसी दिन घटना का खुलासा करते हुए आरोपी हेमराज कुमावत को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी से गहनता से लगातार पूछताछ करने के बाद आरोपी ने 4 दिसंबर 2020 को महिला के साथ में लूट करने और जानलेवा हमला करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इस पर पुलिस ने आरोपी को बुधवार को लूट और महिला पर जानलेवा हमले के मामले में बपर्दा गिरफ्तार किया, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया, आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी और जल्द ही अन्य खुलासे होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया, आरोपी हेमराज कुमावत करड़ का रहने वाला है. करड़ में सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है, जिस कारण कई लोगों से जान- पहचान हो गई है. आरोपी इसी जान पहचान का फायदा उठा कर लूटपाट करता है. इसी क्रम में आरोपी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली वृद्ध महिला की 27 फरवरी को लूट करने के बाद हत्या भी कर दी थी. पुलिस ने बताया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गहने लूटने के बाद वह कई लोगों से बजाज फाइनेंस से गोल्ड लोन प्राप्त कर लेता था, और लोन खत्म होने पर दूसरी घटना के लिए रेकी शुरू कर देता था.

यह भी पढ़ें:प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में इलाज करवाने आए युवक ने की सुसाइड

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया, वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद पैसों की तंगी के कारण वह गांव की वृद्ध महिलाओं को शिकार बनाकर गहनों की लूटपाट करता था. गांव की महिला उसकी पहचान नहीं कर पाए, इस कारण मौके पर ही लूट करने के साथ हत्या करने के लिए धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details