खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के कांवट मार्ग पर खंडेला मोड़ बस स्टैंड पर शनिवार देर रात जयपुर एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि टीम ने एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में डोडा पोस्ट बरामद किया है. एसओजी के डीवाईएसपी चिरंजीलाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 5 लोगों को भी हिरासत में लिया है.
एसओजी की टीम की बड़ी कार्रवाई एसओजी की रात भर चली कार्रवाई के बाद रविवार को करीब छह टन से भी अधिक डोडा पोस्त के सैकड़ों कट्टे ट्रेलर में भरकर जयपुर मुख्यालय के लिए रवाना किये गये. एसओजी की कार्रवाई के दौरान जप्त किए गए गए डोडा पोस्ट की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान एसओजी की टीम को भी काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.
एसओजी की टीम की कार्रवाई की सूचना मिलते ही मकान के बाहर काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद स्थानीय खंडेला थाना पुलिस को सूचना दी गई और अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया. टीम ने परिवहन के लिए काम में लिए जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी मौके से जप्त किया है.
पढ़ेंःराजनीतिक संकट के बीच मौज-मस्ती और देव दर्शन कर भोपाल लौटे कांग्रेसी विधायक
इसके साथ ही डोडा पोस्ट में चुरा मिक्स करने की एक मशीन भी बरामद की गई है. फिलहाल, एसओजी की टीम हिरासत में लिए गये पांचों लोगों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है. इस काले कारोबार से जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है. जिसके संबंध में हिरासत में लिए गए इन पांचों लोगों को जयपुर मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की जाएगी.