राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नो एंट्री में बस घुसाने पर किया चालान तो महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने पुलिस से की मारपीट... MLA सहित 5 गिरफ्तार - सीकर पुलिस की कार्रवाई

सीकर में नो एंट्री में घुसी एक बस को रोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बस का चालान किया, लेकिन बस में से कुछ लोग उतरे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से महाराष्ट्र का भाजपा विधायक कीर्ति कुमार भी शामिल है.

sikar news, Maharashtra BJP MLA Arrested
महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने पुलिस से की मारपीट

By

Published : Feb 20, 2021, 5:46 PM IST

सीकर.शहर में शनिवार दोपहर नो एंट्री में घुसी एक बस को रोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बस का चालान तो कर दिया, लेकिन इसी दौरान बस में से कुछ लोग उतरे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक व्यक्ति महाराष्ट्र का भाजपा विधायक कीर्ति कुमार बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक ने पुलिस से की मारपीट

जानकारी के मुताबिक सीकर में एस के कॉलेज के सामने शनिवार दोपहर में ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल और महिला कांस्टेबल कमला ड्यूटी पर थे. इसी दौरान एक बस वहां पर पहुंची तो ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और नो एंट्री में बस घुसाने पर चालान कर दिया. जैसे ही बस को वापस बुलाया जा रहा था, तभी बस में से कुछ लोग उतरे और हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. खुद को बचाने के लिए हेड कांस्टेबल एस के कॉलेज में घुस गया. इस दौरान कॉलेज के स्टाफ ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया.

यह भी पढ़ें-पोकरण में एक ही परिवार के तीन लोगों की पानी के डिग्गी में डूबने से मौत

इसके बाद सूचना पर डीएसपी सिटी बिरेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और बस से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धंतोली तहसील नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले नितेश भगड़िया, उसके पुत्र और भाजपा विधायक कीर्ति कुमार और श्रीकांत, धंतोली के रहने वाले अंकित भूतड़ा और यवतमाल के रहने वाले सुशील कोठारी को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इनमें से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details