राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mahamrityunjaya Yagya for PM Modi in Sikar: प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय यज्ञ, सांसद का आरोप-पीएम के खिलाफ रचा षडयंत्र

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए भाजपा मंडल पदाधिकारियों के साथ महामृत्युंजय यज्ञ किया. इस दौरान सरस्वती ने आरोप (Sikar MP on PM security breach) लगाया कि पंजाब में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री का रास्ता रोककर षडयंत्र रचा गया था.

sikar mp sumedhanand saraswati
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती

By

Published : Jan 9, 2022, 5:53 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित गोपीनाथ राजा मंदिर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए भाजपा मंडल पदाधिकारियों व कस्बे वासियों ने महामृत्युंजय यज्ञ किया.

इसमें सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने आहुति देकर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इस बारे में कहा कि जिस प्रकार पंजाब में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री का रास्ता रोककर षडयंत्र रचा गया, लेकिन प्रधानमंत्री की सूझबूझ के कारण उनका षड्यंत्र विफल हो गया. देश में कहीं भी प्रधानमंत्री जाता है, तो रूट आउट नहीं किया जाता.

पढ़े:Rajendra Rathore on PM security Breach : पंजाब में PM Modi का काफिला रोकने के बाद आतंकियों का पकड़ा जाना गहरी साजिश का सबूत: राठौड़

षड्यंत्रकारियों के द्वारा रूट प्लान आउट कर रास्ता रोका गया. इसलिए कस्बे वासियों ने स्वविवेक से देश के प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना के लिए यज्ञ का आयोजन किया.

पढ़े:PM Security Breach in Punjab : पीएम मोदी की दिर्घायु के लिए मंदिर में प्रार्थना तो अजमेर दरगाह में हुई दुआ...देवनानी ने कांग्रेस पर बोला हमला

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष फूलचंद बाजिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री एडवोकेट दीपक बाजिया, ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद बीरबल निठारवाल, रामनिवास मीणा, विजय भातरा सहित भाजपा मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details